गुर प्रेमियों श्री गुरु रविदास जी की जन्म स्थली मण्डूर नगर का इतिहास नया नहीं है। क्योंकि समय-समय पर धार्मिक गुरु यहाँ आते रहे हैं परन्तु मण्डूर
निवासियों ने इस वास्तविक जन्म स्थली को धार्मिक गुरुओं द्वारा कजा करने से बचाया तथा धर्म गुरुओं द्वारा किए गए अनेकों अत्याचारों को सहन किया।आज काशी में श्री गुरु रविदास जी के दो जगह पर जन्म स्थान देखकर संशय पैदा होता है। संशय निवारण हेतु हमारा यह प्रयास है कि श्री गुर रविदास जी के वास्तविक जन्म स्थान की भूगौलिक परिस्थिति व इतिहास से अवगत करवाया जाए हमें आशा है कि यह पुस्तिका दर्शनार्थियों को श्री गुर रविदास जी के जन्म
Leave a Comment
You must be logged in to post a comment.