संत शिरोमणि रविदास जी का जन्म वाराणसी में स्तिथ मंडूर नामक गांव में हुआ था | उनकी माता का नाम कर्मा देवी और पिता का नाम रघु था | वो शनिवार की रात थी जब माता कर्मा देवी ने महाराज श्री शिरोमणि रविदास जी को जन्म दिया था | उनके साहस और कठिन परिश्रम के कारण ही मंडूर नगरी का उद्धार हुआ | श्री गुरू रविदास जी के बारे में कहा जाता है कि-
“सम्मत चौदह सौ तैतीस माघ सुदी पंद्रास। दुखियों के
कल्याण हित प्रगटे श्री रविदास। काशी डिग मांडूर ग्राम
तिह भयो रवि प्रकाश। रवि प्रभात में जन्म कर भये
जगत विख्यात।’
गुरु जी की अपार कृपा सदैव आप पर बनी रहे |